विकास कुमार/सहरसा: सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर सहरसा का रेलवे जंक्शन, स्टेशन और हॉल्ट पर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए रवाना होने वाले कांवरियों की भीड़ उमड़ी रही, जिसे जो भी ट्रेन मिल रहा था, उसी पर चढ़ रहे थे. कोई चूकना न चाह रहे थे.
बाबा भोलेनाथ को करेंगे जल अर्पित
दूसरी तरफ सहरसा के बलवाहाट स्थित प्रसिद्ध मंदिर बाबा मटेश्वर धाम में जल अर्पित करने के लिए कांवरियों का जत्था सिमरीबख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर मुंगेर गंगा घाट के लिए रवाना हो रहे थे. मुंगेर के छर्रापट्टी गंगा घाट से जल भरने के बाद सभी कावरियों का जत्था रात को पैदल ही बलवाहाट स्थित बाबा मटेश्वर धाम के लिए कूच किया और आज अहले सुबह बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित किया.
‘जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं’
सावन महीने को लेकर कांवरियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा मटेश्वर धाम की महिमा अपरमपार है. हमलोग वर्षों से मुंगेर के छर्रा पट्टी से जलभर कर पैदल मटेश्वर धाम पहुंच कर बाबा मटेश्वर पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं.
ये भी पढ़े- Bihar News: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें