दतिया, खंडवा, नर्मदापुरम, पिपरिया। पूरे देश में नए साल का उत्साह देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है, वहीं मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। देवस्थलों पर भक्तों की खासा भीड़ देखने को मिल रही है। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है।

Breaking: बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या, महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने छोड़ा सुसाइड नोट, नए साल के पहले दिन हत्या, आधा दर्जन बदमाशों ने युवक का गला रेतकर उतारा मौत के घाट, वारदात कैमरे में कैद

ओंकारेश्वर में भक्तों की भीड़

खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में नए साल में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश भर से यहां पहुंच रहे हैं। रविवार को सुबह से ही मंदिर में भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालु मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर मंदिर में पहुंच रहे हैं और भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक कर आशीर्वाद ले रहे है। बता दें कि दो साल कोरोना महामारी के बाद ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। जिला प्रशासन ने भी यहां माकूल इंतजाम किए हैं। वीआईपी द्वार भी आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।

एमपी धान उपार्जन केंद्रः समर्थन मूल्य खरीदी पर अब स्पेशल टीम रखेगी नजर, हर जिले में अधिकारी तैनात

बूढ़ी माता शक्तिधाम में दर्शन
नर्मदापुरम में भी ये साल अच्छे से बीते, इसकी मनोकामनाओं के साथ श्रद्धालू बड़ी संख्याओं में मंदिर पहुंचे रहे हैं। आज सुबह से इटारसी के मालवीयगंज स्थित श्री श्री बूढ़ी माता शक्तिधाम में भक्तों के आने का सिलसला जारी है। भक्त माता के सामने नववर्ष 2023 अच्छे से निकले, इसकी अर्जी लगाने मंदिर पहुँच रहे है।

नए साल 2023ः चीता प्रोजेक्ट की एनटीसीए करेगा समीक्षा, दिल्ली में होगी बैठक, नये वर्ष में कान्हा के पर्यटकों को हुए टाइगर्स के दीदार

पीतांबरा पीठ मंदिर में लगा भक्तों का ताता

दतिया स्थित पीतांबरा पीठ मंदिर पर भी सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी लगी हुई है। यहां दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने मां पीतांबरा पीठ मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। भक्तों ने यह साल भी अच्छे से बीते इसके लिए माता से आशीर्वाद मांगा।

नए साल में नई सुबह

मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में वैसे तो सालभर यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन मौका खास हो तो इसका अलग ही मजा है। नए साल में आशा और उम्मीद की पहली किरण का दीदार करने पर्यटकों का हुजूम लगा हुआ है। सूर्योदय की पहली किरण के साथ सबसे ऊंचे पर्वत पर पर्यटकों ने योगासन भी किया।

नए साल की शुरुआत 24 अवतार के साथ

देपालपुर के प्रसिद्ध और देश के पांचवे धाम कहलाने वाले श्री 24 अवतार मंदिर पर भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। जहां मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात से भी लोग पहुंचकर नए साल 2023 के पहले दिन की शुरुआत भगवान 24 अवतार के दर्शन कर कर रहे हैं।

दरसअल, देपालपुर में पांचवा धाम कहलाने वाला प्रसिद्ध 24 अवतार मंदिर स्थित है, जहां भगवान विष्णु के 24 अवतारों के एक साथ मंदिर होने के चलते यह विशाल और दिव्य दिखाई देता है। साथ ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी इस मंदिर का नाम दर्ज है। वहीं अब मंदिर में 11 रुद्र और नवमी के मंदिर का भी निर्माण कार्य जारी है। उसी के चलते दूर-दूर से भक्त यहां पहुंच रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus