वृंदावन। बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को भीड़ के दबाव से श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ गया। अधिक भीड़ के कारण सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं। महिलाओं, बच्चों व बुजुर्ग श्रद्धालुओं की चीख निकलती रही। मंदिर के अंदर व बाहर गलियों में भीड़ श्रद्धालुओं की मुश्किल बढ़ाती रही। तमाम श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट गए।
बांकेबिहारी मंदिर के पट खुलने से पहले ही रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। जैसे ही मंदिर के पट खुले तो श्रद्धालु अंदर दर्शन करने पहुंच गए। कुछ देर में ही मंदिर के अंदर ठहराव ने हालात बिगाड़ दिए। जगमोहन में प्रवेश बंद किए जाने से आंगन में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। इससे धक्कामुक्की के हालात बन गए।
वहीं भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को रास्तों में बनाए गए बैरिकेडिंग पर श्रद्धालुओं को रोका जाने लगा। ऐसे में यहां भी भीड़ का दबाव बढ़ गया। श्रद्धालु परेशान होने लगे। जैसे ही बैरिकेडिंग खोली जाती, श्रद्धालु दौड़कर मंदिर की ओर जाने लगते। इस तरह के दिनभर हालात बने रहे। भीड़ के दबाव में महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग श्रद्धालुओं की चीख निकलती रही। अनेक श्रद्धालु बिना दर्शन के ही लौट गए। दोपहर में मंदिर के पट बंद होने के बाद शाम को पुन: खुले तो इसी तरह के हालात बनते रहे। भीड़ के दबाव के कारण तीन महिलाएं बेहोश हो गईं।
इसे भी पढ़ें: आइए हम सभी मिलकर…राम मंदिर के शिखर पर भगवा विजय ध्वज फहराने से पहले जनता से CM योगी की बड़ी अपील
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

