MC Stan concert: रिएलिटी शो बिग बॉस 16 के विनर (Bigg Boss 16 winner) और देश के सबसे पॉपुलर रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) के दीवाने एक बार फिर से नजर आए. शुक्रवार को हुए एक कॉन्सर्ट में MC Stan के चाहने वालों को काबू करना बेहद कठिन हो गया. स्टेज में स्टैन के आते ही भीड़ बेकाबू हो गई और लोग उनकी पहली झलक देखने के लिए बेचैन हो गए.

शुक्रवार की शाम हुए इस कॉन्सर्ट में हर तरफ एमसी स्टैन (MC Stan concert) के नाम की गूंज थी. गाचीबोवली स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। 10 मार्च की रात हुए इस शो में एमसी स्टैन ने अपने नए पुराने सॉन्ग को मिक्स करके गाया. एमसी स्टैन (MC Stan) का कॉन्सर्ट मैं भीड़ देखने लायक थी. लोग स्टैंन को देखने के लिए बेकाबू हो रहे थे. फरमाइश पर फरमाइश करते अपने फैंस को स्टैंन खुश करने के लिए उनकी हर फरमाइश पूरी करने को तैयार थे. लेकिन उसके बाद भी कई फैंस ऐसे भी थे जो बेरीकेट को तोड़ते हुए उनके करीब जाना चाह रहे थे, ऐसे लोगों को पा काबू करने बहुत मुश्किल हो रही थी. स्टैंन के करीब पहुंचने के लिए फैंस ने जोरदार हंगामा भी किया और बेकाबू होते नजर आए.

आपको बता दें कि, बिग बॉस के विजेता बनने के बाद यह उनके मौजूदा ‘इंडिया टूर’ का हिस्सा था, जो 3 मार्च को पुणे में शुरू हुआ था और 7 मई को दिल्ली में खत्म होगा. बिग बॉस 16 फिनाले में एमसी स्टैन ने शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को मात देकर लगभग 17 मिलियन वोट्स के साथ आगे बढ़कर ट्रॉफी अपने नाम की थी.