रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में चमत्कारी कुएं पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। दावा किया जा रहा है कि यहां का पानी पीने से कई रोग खत्म हो रहे है। वहीं स्थानीय लोगों ने भीड़ के कारण अव्यवस्था न हो इसके लिए प्रशासन और पुलिस टीम तैनात करने की मांग की है।

छतरपुर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कदारी में एक खेत में बने प्राइवेट कुएं के बगल में अचानक से मिट्टी धंस जाने की वजह से प्लास्टिक ड्रम जमीन में समा गया और उस स्थान में कुएं का रूप ले लिया, जिसे लोग आस्था का कुआं मान रहे है और उस कुएं का पानी पीने और नहाने में इस्तेमाल करते हुए इस बात का दावा कर रहे है कि इस स्थान का पानी पीने से कई प्रकार की बीमारियां दूर हो रही हैं। जैसे हाथ पैरों का दर्द, मुंह के छाले ठीक होने के अलावा और भी कई बीमारियां दूर होने का दावा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन आई ‘लक्ष्मी’: मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में बछिया का जन्म, CM डॉ मोहन ने तिलक लगाकर किया स्वागत, रखा ये नाम…

प्रसाद की दुकानें भी लग गई

यह बात अब काफी फैल चुकी है, जिसके बाद इस स्थान पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है और आस्था का मेला सज गया। यहां खाने पीने से लेकर प्रसाद की दुकान भी लग चुकी हैं। इस चमत्कारी कुएं के पास पहुंचने वाले लोग पूजा पाठ से लेकर प्रसाद चढ़ाने और भजन कीर्तन जैसी गतिविधियां कर रहे हैं और इसे मां विंध्यवासिनी का चमत्कार बता रहे है।

माता रानी का बताया चमत्कार

वहीं इसे चमत्कार मानने वाले खेत के मालिक हनुमत विश्वकर्मा का कहना है कि तीज के दिन हम अपने खेत पर सो रहे थे, तभी रात करीब 11 बजे कुएं के पास रखा प्लास्टिक का ड्रम गायब हो गया और उस स्थान पर अपने आप कुआं खुद गया। जिसकी जानकारी हमने गांव वालों को दी तो गांव वालों ने माता रानी का चमत्कार बताया।

ये भी पढ़ें: नेपाल के हालात के लिये सरकार और राजनेता जिम्मेदारः वृंदावन के इंद्रेश महाराज बोले- राजनीति का हस्तक्षेप धर्म में नहीं होना चाहिये

स्थानीय लोगों ने की ये मांग

इसके बाद लोगों ने इस स्थान का पानी पीना शुरू किया तो उनकी बीमारियां दूर होने लगी और देखते ही देखते यहां पर हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। वहीं स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां पर भीड़ अधिक होने के कारण अव्यवस्था ना फैले, इसलिए पुलिस-प्रशासन की टीम तैनात की जाए, ताकि किसी तरह का कोई हादसा ना हो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H