कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. देशभर के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व है और इसे देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है.
घाटों पर श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. स्नान के बाद भक्त भगवान की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस दिन दीप दान का भी महत्व है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन जो भी व्यक्ति स्नान के बाद दीपदान करता है उसे अश्वमेध यज्ञ के समान फल मिलता है.
कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए शासन-प्रशासन ने भी व्यवस्था कर रखी है. स्नान के लिए हरिद्वार की पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टर में बांटकर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें