कुंदन कुमार/पटना: नए साल को लेकर राजधानी पटना के मंदिरों में लोग लगातार दर्शन करने आ रहे हैं. पटना के महावीर मंदिर, इस्कॉन मंदिर, काली मंदिर सहित कई मंदिरों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा इन सब मंदिरों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. 

सड़कों पर पुलिस बल तैनात 

दरअसल, बड़ी संख्या में महिला पुलिस भी आज राजधानी पटना के सड़कों पर तैनात की गई है. राजधानी पटना के पार्कों और पटना के जू में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग नए साल को अपने तरीके से मनाने को लेकर घर से बाहर निकल गए हैं. अत्यधिक ठंड होने के बावजूद भी पटना जू और पटना के पार्कों में काफी भीड़ देखी जा रही है. लोग परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने पटना जू और पार्कों में जुट रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नालंदा में खाजा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप