राजगीर। शहर में स्थित नवारक्षी प्रशिक्षण केंद्र (RTC) में सीआरपीएफ के 58वें बैच का भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जवानों के परिजन और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। समारोह में कुल 1340 नवारक्षी देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लेते हुए औपचारिक रूप से बल में शामिल होंगे।
44 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण पूरा
इन जवानों का प्रशिक्षण 17 फरवरी 2025 से शुरू हुआ था। करीब 44 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग के दौरान उन्हें अनुशासन, सहनशक्ति, निहत्थी लड़ाई और हथियार संचालन का सघन अभ्यास कराया गया। विशेष रूप से, नवारक्षियों को चार सप्ताह का जंगल वेलफेयर और एक सप्ताह का जंगल सर्वाइवल ट्रेनिंग दिया गया, ताकि वे नक्सल प्रभावित इलाकों में भी प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहते हुए ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दे सकें। साथ ही GPS हैंडलिंग, क्राउड कंट्रोल, ह्यूमन राइट्स, और डिजास्टर मैनेजमेंट के व्यावहारिक पाठ भी सिखाए गए।
6 जनवरी को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
मुख्य समारोह से पूर्व 6 जनवरी को प्राचार्य परेड हुई, जिसका निरीक्षण डीआईजी-सह-प्राचार्य निखिल रस्तोगी ने किया। उन्होंने जवानों की तैयारी और उत्साह की सराहना की।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होंगे सम्मानित
प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं—
मोहित कुमार , बासुदेव भोई ज्योतिरादित्य मंगोत्रा मृत्युंजय कुमार और दिलीप कुमार समारोह स्थल देशभक्ति के माहौल से सराबोर है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


