शिवा यादव, सुकमा। सीआरपीएफ 74 बटालियन की ओर से गोरगुंडा पंचायत में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गोरगुंडा, देवरपल्ली, पुनपल्ली के करीब 300 ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में 74बटालियन बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी कुमम सोनी सिंह, डिप्टी कमांडेंट अजय साह, डॉक्टर गुरु पृथ्वी व डॉ. सुमेद की उपस्थिति में ग्रामीणों को साबुन, हैंड सेनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया. इसके अलावा ग्राम पंचायत गोरगुंडा के अलावा गांव के सरकारी भवनों स्कूल, बोरिंग के आसपास व सार्वजनिक जगहों पर जवानों द्वारा सैनिटाइज का छिड़काव किया गया.

महिला सीआरपीएफ की कमांडो ने ग्राम के नागरिकों को लोकल भाषा गोंडी में ग्रामीणों को जागरूक किया और कोविड-19 की बारीकी से ग्रामीणों को जागरूक किया. इस दौरान हाथ को साबुन से धोकर डेमो दिखाया. ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसी भी नागरिक को गांव में घुसने से रोकना और तत्काल इसकी जानकारी शासकीय कर्मचारी व स्वस्थ टीम को देने की बात समझाई.

कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ 74 बटालियन हर मुश्किल हालात में सुरक्षा के लिए तैयार रही है, और कोविड-19 जैसे महामारी से बचने लोगो को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात यहां की लोकल भाषा मे समझाया गया. इसके साथ ही हैंडसैनिटाइजर , साबुन, मास्क का वितरण किया और गांव को सैनिटाइज किया गया. इस कार्यक्रम में महिला कमांडो ने डेमो भी किया, जिससे हाथ धोने की जागरूकता लाई जा सके.