सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आज राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में 82वीं वर्षगांठ मनाई गई, सुबह 7 बजे से बूढ़ा तालाब में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उद्देश्य सीआरपीएफ के जवानों का उत्साहवर्धन तथा आम नागरिकों को जवानों से रूबरू कराना था.

सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडर नीरज कुमार ने बताया कि इस अवसर पर जनता को सीआरपीएफ के जवानों से मिलने का अवसर मिलता है. जवान भी आम जनता के बीच जाकर खुश होते हैं. सीआरपीएफ के जवानों ने आज अपने शस्त्रों का प्रदर्शन किया. साथ ही जवानों ने आज डांस भी किया आम जनता से रूबरू भी हुए. जनता को उनके हथियार को भी देखने का अवसर मिला कि जवान गश्त के दौरान किन हथियारों का उपयोग करते हैं. सीआरपीएफ के जवानों ने शारीरिक व्यायाम कर जनता को फिट रहने की बातें बताई.

इसे भी पढ़े- क्रिकेटः सचिन ने छत्तीसगढ़ी में कहा! कतका मारबे रे..

जवान अमर सिंह यादव ने कहा कि मुझे बहुत बेहतर महसूस हो रहा है. लोग हमारे साथ सेल्फी ले रहे है. सीआरपीएफ के जवान हर ड्यूटी में सक्षम है, हमें कभी कभी ही ऐसे सुनहरे अवसर मिलते है. जब ऐसे आयोजन होते है हम इस पल को बहुत इंजाय करते है.

इसे भी पढ़े- रायपुरः ये है अपनी स्मार्ट पुलिस, गांजा बेचने वाला ही 2 सिपाहियों को चकमा देकर हुआ फरार;