पंकज सिंह भदौरिया. दन्तेवाड़ा. बस्तर के सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सीआरपीएफ 111 बटालियन के जवानों ने बस स्टैंड नकुलनार, फारेस्ट चौक की मिनटों में साफ-सफाई कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया.
सफाई अभियान के लिए जवानों के हाथों में बन्दूक की जगह रापा, तगाड़ी और गैती थी. जवानों ने देखते ही देखते फारेस्ट चौक, महाराणा चौक नकुलनार को पूरी तरह से साफ सुथरा कर दिया. जवानों के इस प्रयास को देखकर नकुलनार में मौजूद यात्रियों और आस पास के दुकानदारों ने भी इस कार्य की जमकर सराहना की.
इस मौके पर मौजूद सीआरपीएफ 111 बटालियन के नरसिम्हा राव मूर्ति के कहा कि फोर्स हमेशा सामाजिक समर्पण और सदभाव से लोगो के लिए काम करती आई है. स्वछता बनाने के लिए सबको जागरूक होना पड़ेगा। स्वच्छता के प्रति हर किसी को अपना दायित्व निभाना पड़ेगा। तभी स्वच्छ वातावरण का निर्माण सम्भव है.