पवन दुर्गम, बीजापुर। नक्सलियों के नापाक मंसूबे एक बार फिर से फोर्स की मुस्तैदी से नाकामयाब हो गए हैं. नक्सलियों ने फोर्स को निशाना बनाने के लिए इस बार डमी मानव बम का इस्तेमाल किया था लेकिन इससे पहले कि वो इस मंसूबे पर कामयाब हो पाते फोर्स ने बम को डिफ्यूज कर दिया.
मामला बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है यहां तररेम के आगे जंगल में नक्सलियों ने मानव जैसे दिखने वाले पुतले के अंदर बम लगाकर पेड़ में बांध दिया था. सर्चिंग पर निकली CRPF 168 बटालियन के जवानों ने बम को बरामद कर लिया. पुतले में नक्सलियों ने 18 किलो का बम लगाया था. माना जा रहा है कि अगर इस बम की जद में फोर्स आ जाती तो एक बड़ी तबाही हो सकती थी.
आपको बता दें कि इससे पहले नक्सली टिफिन बम और IED का ही ज्यादातर इस्तेमाल करते थे. गौरतलब है कि नक्सल उन्मूलन को लेकर पिछले कई महीनों से बदली रणनीति के बाद नक्सलियों के खिलाफ फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है जहां फोर्स ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया है.