हेमंत शर्मा, रायपुर। सीआरपीएफ डीजी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने आज आरंग के ग्राम भिलाई में नए प्रशासनिक भवन ग्रुप केंद्र का लोकार्पण किया. साथ ही सुरक्षाबल के जवानों के लिए बनाई गई 20 बाइक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह बाइक एंबुलेंस नक्सल प्रभावित इलाके के लिए रवाना की जाएगी. कार्यकम में कलेक्टर एस भारतीदासन, सीईओ गौरव सिंह भी मौजूद रहे.

सीआरपीएफ डीजी एपी महेश्वरी ने कहा कि ग्रुप सेंटर में आने से एक अलग अनुभूति होती है. घर परिवार से दूर जवानों की घर परिवार की समस्याएं को दूर करना हमारी सबसे बड़ी चुनौती है. घटना में घायल जवानों को साइबर वारियर्स बना रहे है. कैंपस को ग्रीन कैंपस बनाया जाए.

हम स्थानीय समुदाय और लोगों से मिलकर काम करते हैं. कोविड में हमारे जवानों ने काफी अच्छा काम किया. नागरिकों के साथ आगे बढ़ना हमारी कार्य संस्कृति है. लोगों के सहयोग के बिना आगे नहीं बढ़ पाएंगे. छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ भी हमारा अनुभव है. एकजुट होकर काम करेंगे तो ऐसी कोई चीज नहीं जो सफल होने से रोक सके. देश है तो हम है.

एपी माहेश्वरी ने बताया कि नए प्रशासनिक भवन ग्रुप केंद्र में दो महत्वपूर्ण कार्य होंगे. जवानों के परिवार की देखभाल और उनके जन कल्याण की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जयगी. ग्रुप केंद्र के जरिये शहीद जवानों के परिवारों की देखरेख भी की जाएगी.

महिला कोबरा बटालियन तैयार की जा रही है. तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद बटालियन पोस्टेड की जाएगी. पोस्टिंग के पहले निर्धारित मापदंडों को पास करना होगा. पहले चरण में 60 महिलाएं ट्रेनिंग ले रही है.