रायपुर. गीदम, दंतेवाड़ा में तैनात 231 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से ग्रामीणों को कृषि कार्य से संबंधित औजार के साथ खेलकूद के सामान और विभिन्न सब्जियों के बीज प्रदान किया गया.

इस अवसर पर कमांडेट जितेन्द्र सिंह यादव ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि CRPF हमेशा की तरह अपने सामाजिक दायित्वों को करते रहने के लिए संकल्पित है. भविष्य में भी ग्रामीणों के लिए लाभकारी कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे. इस अवसर पर सरपंच रामपाल बेक ने CRPF का आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर CRPF के संजय कुमार, राजीव कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, मृत्युंजय कुमार, नागेंद्र सिंह, चिकित्सक डॉ. केबी अविनाश व अन्य अधिकारियों के साथ आसपास क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति व राज्य पुलिस के अधिकारी तथा 231 वीं वाहिनी केरिपुबल के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे.