शिवा यादव, सुकमा. दोरनापाल स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अब तक नक्सलियों से लोहा लेकर क्षेत्र की सुरक्षा के अलावा समाजिक कार्यों के लिए भी हमेशा आगे आकर कार्य करती रही है. सोमवार को कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने के लिए क्षेत्र में तैनात कोरोना वारियर्स की मदद करने जवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां थ्री लेयर मास्क, एक हजार नग हैंड सेनिटाइजर, पांच हजार एमएल व ग्यारह पीपीई किट हॉस्पिटल प्रबंधन को सौंपा गया. साथ ही पूरा हॉस्पिटल परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव किया. इस दौरान सीआरपीएफ 150 वाहिनी के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह द्वितीय कमान अधिकारी बीसी झा डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार व हॉस्पिटल के डॉक्टर्स मौजूद रहे.

कोरोना के युद्धवीरों को भी दिया सुरक्षा समाग्री

सीआरपीएफ 150 वाहिनी ने कोरोना बचाव के लिए चौबीसों घंटे तैनात रहकर अहम भूमिका निभा रही पुलिस विभाग को भी थाना पहुंचकर 250 मास्क, 25 सौ एमएल सेनिटाइजर व तीन पीपीई किट प्रदान किया, ताकि जब भी कोई आपातकाल जैसी स्थिति आये तो पूरी सुरक्षा के साथ अपना फर्ज निभा सके.

सीआरपीएफ 150 वाहिनी के कमांडेंट ने कहा कि कोविड-19 जैसे महामारी की जो लड़ाई इस वक़्त सभी लड़ रहे हैं. वैसी ही नक्सलियों से भी होती है. दोनों से अंजान लड़ाई करना पड़ता है. दिखाई कुछ भी नहीं देता, हमें पहचान कर उसका खात्मा करना पड़ता है. कोरोना वायरस की लड़ाई में हमें सामाजिक दूरी बनाकर लड़ना है, और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना जरूरी है. साथ ही 150 बटालियन भी हर समय आप सबकी सेवा में तत्परता से तैयार है.