कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीएससी (PSC) की तैयारी कर रही एक छात्रा ने CRPF के एक जवान पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी जवान ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की, शादी का झांसा दिया और ग्वालियर बुलाकर होटल में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।

READ MORE: छिंदवाड़ा में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण! पैसे और नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, आरोपी जवान मणिपुर में CRPF की किसी यूनिट में तैनात है। दोनों की जान-पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी। बातचीत बढ़ने पर जवान ने लड़की को शादी का वादा किया और कुछ दिन पहले ग्वालियर आया।  इस दौरान उसने पीड़िता को शहर के होटल नंदगिरी (पड़ाव क्षेत्र) में बुलाया और वहां कमरे में ले जाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। बाद में जब छात्रा ने शादी की बात की तो जवान मुकर गया और धमकी देकर चला गया।

READ MORE: प्रेमिका की नाक काटने का मामला: कोर्ट ने आरोपी प्रेमी को जमानत देने से किया इंकार, कहा- अपराध गंभीर श्रेणी का

पीड़िता ने पड़ाव थाने पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत की। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आरोपी CRPF जवान के खिलाफ IPC की धारा 376 (दुष्कर्म), 506 (शादी का झांसा देकर दुष्कर्म) और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान की तलाश शुरू कर दी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H