![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: प. चंपारण जिले केबेतिया में एक सीआरपीएफ जवान पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. हमले में गंभीर रूप से घायल जवान का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है. घटना बगहा पुलिस जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र के नयागांव की बताई जा रही है.
जवान पर जानलेवा हमला
जानकारी के मुताबिक घायल जवान की पहचान मोतीन अंसारी के रूप में हुई है. वह जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की 76वीं बटालियन में तैनात हैं. वह हाल ही में छुट्टी पर अपने गांव आए थे. बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर रहने के दौरान उनके पड़ोसी उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया करते थे. जब जवान घर लौटे तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और बात करने की कोशिश की. हालांकि इस बातचीत ने जल्द ही विवाद का रूप ले लिया और पड़ोसियों ने जवान के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में मोतीन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल में इलाज जारी
घटना के तुरंत बाद घायल जवान ने डायल 112 पर कॉल कर आपातकालीन सहायता मांगी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जवान को हरनाटांड स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पहले अनुमंडलीय अस्पताल बगहा और फिर जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पड़ोस की लड़की से था लव अफेयर, घर बुलाकर कर दी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें