आकाश श्रीवास्तव, नीमच। शहर के रेलवे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर दूर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में सीआरपीएफ जवान की ट्रेन की चपेट में आकर कटने से मौत हो गई। घटना आल सुबह की है। पुलिस को जानकारी मिली कि लेवड़ा रेलवे अंडरपास के नजदीक एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
दरअसल मृतक सीआरपीएफ जवान ओमप्रकाश चरण राजस्थान के मेड़ता सिटी का रहने वाला था। 30 दिन की छुट्टी खत्म करके ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए नीमच लौटा था। मगर उससे पहले ही यह हादसा हो गया। वहीं मामले में बघाना थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि जवान घटनास्थल पर किस तरह पहुंचा और उसकी मौत दुर्घटना की वजह से हुई या उसने आत्महत्या की है। उधर पुलिस ने शव को नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाया है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
हादसा या आत्महत्या
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जवान किसी हादसा का शिकार तो नहीं हो गया। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है कि उसने आत्महत्या तो नहीं कर ली। पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है। एक सवाल यह भी उठ रहा है कि मृतक ड्यूटी ज्वाइन करने आ रहा था तो स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर कैसे पहुंच गया। कहीं उसने जानबूझकर मौत को गले तो नहीं लगाया है?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक