बीजापुर। जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आज सीआरपीएफ के जवान आपस में भिड़ गए. जवानों के बीच हुए संघर्ष में 4 लोगों की घटना स्थल में ही मौत हो गई वहीं 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना शाम 5 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. जवान संतराम और एएसआई गजानन के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ा कि संतराम नाम के जवान ने अपनी इंसास रायफल से अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. फायरिंग में 2 सब इंस्पेक्टर, 1 एएसआई और 1 जवान की मौत हो गई है. सभी जवान सीआरपीएफ के 168 वीं बटालियन के हैं. जिनकी मौत हुई है उनमें एसआई वीके शर्मा, एसआई मेघ सिंह, एएसआई राजवीर, कांस्टेबल जीएस राव शामिल हैं. वहीं एएसआई गजानन इस गोलीबारी में घायल हो गए हैं. जिसे एमआई हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है.

डीआईजी पी सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि आरोपी जवान ने अपने साथियों की हत्या क्यों की.