पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाका गरियाबंद जिले में पदस्थ एक जवान ने खुद की सर्विस राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. अधिकारियों के मुताबिक जवान कुछ दिनों से परिवारिक विवाद के कारण परेशान रहता था. तो हो सकता है इसी कारण से उसे यह कदम उठाया हो. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक मृतक जवान का नाम करण सिंह है. जो कि सीआरपीएफ की 65वी बटालियन में हवलदार के पद पर पदस्थ था. जवान दो दिन पहले ही अपने घर से छुट्टी से ड्यूटी पर लौटा हुआ था. मृतक जवान हरियाणा का रहने वाला था. उसने अपने ही राइफल से खुद को गोली मार ली है. आप-पास मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचे तक से मौत हो चुकी थी.
अधिकारियों के मुताबिक सीआरपीएफ की 65वी बटालियन में पदस्थ जवान बिन्द्रानवागढ़ कैम्प में तीन साल से तैनात था. दो दिन पहले छुट्टी से वापस लौटा हुआ था. बीते दिनों से परिवारिक विवाद के चलते परेशान चल रहा था. जिसके बाद अपने कमरे में बीती रात इस घटना को अंजाम दे दिया है.
फिलहाल आत्महत्या की असल वजहों का पता नहीं चल सका है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.