लोकेश साहू, धमतरी। जिले के नक्सल इलाके में तैनात सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों से लोहा लेने के साथ ही अब वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खिलाफ भी जंग शुरू कर दी है. सीआरपीएफ के जवान क्षेत्र के ग्रामीणों को सैनिटाइजर व मास्क सहित अन्य जरूरी सामानों का वितरण कर रहे हैं. वहीं कोरोना से बचाव की जानकारी देने के साथ ही शासन के गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है, घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहलाने वाले मेचका क्षेत्र में सीआरपीएफ के 211 वीं बटालियन के जवान तैनात हैं, जो कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर क्षेत्र में शांति का वातावरण स्थापित करने लगातार प्रयास कर रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ जंग में शामिल सीआरपीएफ के जवान अब वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खिलाफ भी जंग में जुट गए हैं.

सीआरपीएफ कमांडेंट अमीरूल हसन अंसारी और मेचका थाना प्रभारी के निर्देश व मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ मुहिम चलाकर ग्रामीणों को सैनिटाइजर, मास्क, हैंडवाश सहित अन्य जरूरी सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है, सीआरपीएफ के जवानों का कहना है कि महामारी के इस संकट के दौर पर हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने सार्थक कदम उठाने के निर्देश जारी किए थे. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीणों को जरूरी सामग्री मुहैया कराया जा रहा है, वहीं कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा की जानकारी देने के साथ ही लॉकडाउन और शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने अपील की जा रही है.

आने वाला दिन और चुनौतियों भरा होगा

कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे जवानों का कहना है कि आने वाला दिन और भी चुनौती भरा हो सकता है, क्योंकि श्रमिक वर्ग के लोग अन्य राज्य से अपने गांव और घरों में लौटने लगे हैं, ऐसे में संक्रमण की संभावना बढ़ सकती है. इस स्थिति में ग्रामीणों को विशेष एहतियात बरतने के साथ ही सुरक्षा के तमाम उपाय अपनाने अपील की जा रही है.