शिवा यादव, सुकमा– सुरक्षा बलों ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है. जवानों ने दो भटके हुए हिरन के बच्चों की जान बचाई और सकुशल लाकर उसे वन विभाग को सौंप दिया.
मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र के तेमेलवाड़ा का है, जहां से सीआरपीएफ-150 वाहिनी के जवान रविवार को एरिया डोमिनेशन के लिए निकले हुए थे. कुछ दूर जंगल में जाने पर देखा कि दो छोटे-छोटे हिरन के बच्चे जो अपनी मां से बिछड़ कर भटक गए थे.
काफी देर तक देखने के बाद भी वो भटकते हुए ही नजर आए. तब टीम के नेतृत्व कर रहे कंपनी कमांडर महेंदर सिंह ने दोनों बच्चों के अन्य जानवर से खतरा देखते हुए उन्हें पकड़ कर अपने कैंप ले आए, जहां से बटालियन के कमाण्डेन्ट धर्मेंद्र सिंह को सूचना दिया. जिसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना देकर उसे वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया.
कमाण्डेंट धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली हुई थी, जहां ये दोनों भटके हुए हिरन के बच्चे दिखाई दिए, जिसे हमारे द्वारा वन विभाग को सूचना देकर उनके अधिकारियों को सौंप दिया गया है.