शिवा यादव, सुकमा- नक्सली आये दिन सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगे रहते हैं. इस बार नक्सलियों ने जवानों के फायरिंग रेंज के पास पेड़ के नीचे ही आइईडी लगा दिया था. जिसे दोरनापाल में सीआरपीएफ 150 वाहिनी ने बरामद किया. नक्सलियों ने 5 किलो का आइईडी फायरिंग रेंज के पास पेड़ के पास लगा रखा था.

बता दें कि फायरिंग के दौरान जवान साथियों को सुरक्षा देने पेड़ के पास खड़े होकर पोजीशन लेते हैं. इसलिए जवानों को निशाना बनाने के मकसद से पेड़ के नीचे आईईडी लगा रखा था. आईईडी का पता चलते ही मौके पर 150वाहिनी के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह द्वितीय कमान अधिकारी मनीष बमोला, डिप्टी कमांडेंट डीके सिंह, दोरनापाल एसडीओपी विवेक शुक्ला व बीडीएस टीम पहुंची, जिसे सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर डिफ्यूज कर दिया. सीआरपीएफ ने नक्सलियों के एक और खतरनाक इरादे को नाकाम कर दिया.