नितिन नामदेव, रायपुर। देश स्वतंत्रता का 77वां वर्षगांठ मनाने जा रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. लोग राष्ट्र ध्वज और देश प्रेम की भावना को दिल में जगाकर तिरंगा रैली निकाल रहे हैं. वहीं आज रायपुर के CRPF तुलसी बाराडेरा कैंप से हर घर तिरंगा बाइक रैली निकाली गई. इस अभियान में CRPF के 65वीं बटालियन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
तुलसी बाराडेरा CRPF कैंप से 65वीं बटालियन की हर घर तिरंगा बाइक रैली निकाली गई. देशभक्ति के रंग में रंगे CRPF के अफसर और जवान बाइक में तिरंगा लिए इलाके का भ्रमण कर रहे हैं. यह तिरंगा यात्रा मंदिर हसौद, लाभांडी होते हुए मरीन ड्राइव में खत्म होगी. यात्रा का गांव और शहर में जगह-जगह स्वागत होगा. CRPF पिछले तीन साल से 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाल रही है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें