जगदलपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को प्रदेश भर में कई कार्यक्रम हुए. जगदलपुर में शिक्षामंत्री केदार कश्यप और वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी ने साफ-सफाई की. सफाई के बाद दोनों नेता मोदी का जन्मदिन भी मनाया, उन्होंने महारानी अस्पताल और वृद्धा आश्रम में फल वितरण किया.
इसके साथ ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बस 80 वीं बटालियन के द्वारा बस्तर क्लब परिसर और लालबाग परिसर में साफ-सफाई की गई. इस अवसर पर संजय यादव उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ जगदलपुर, अमिताभ कुमार (कमाण्डेंट/80 बटा0), अशोक कुमार सहित बटालियन के अधिनस्थ अधिकारीगण तथा लगभग 90 जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर अमिताभ कुमार कमाण्डेंट 80 बटालियन ने जवानों एवं अन्य नागरिको को उनके मौलिक कर्तव्यों के बारे मे अवगत कराते हुए कहा कि हमें अपने चारो तरफ के स्थान तथा वातावरण को साफ सुथरा रखना चाहिए.
स्वच्छता से मन शान्त एवं वातावरण सुन्दर बना रहता है तथा इंसान शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है. उन्होने उपस्थित लोगों से अपने आस-पास के इलाकों को साफ सुथरा रखने की अपील की. इस दौरान लोगो में काफी उत्साह देखा गया एवं मौके पर मौजूद सभी लोगों ने सीआरपीएफ के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की.