सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. सीआरपीएफ जवानों ने गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. जवानों ने जिला प्रशासन को 100 क्विंटल अनाज दान किए हैं. देश की रक्षा करने वाले जवानों की इस नेक काम की कलेक्टर भारतीदासन ने सराहना की है. उन्होंने कहा कि आज यहां आईजी डी.प्रकाश के नेतृत्व में सीआरपीएफ की पूरी टीम के द्वारा 100 क्विंटल अनाज दान किया गया. 5 किलो चावल के 2 हजार पैकेट दिए गए है. मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और सीआरपीएफ की पूरी टीम का स्वागत करता हूं, क्योंकि हम लोगों को अभी तक अलग-अलग जगहों से दान मिलता था. पहली बार ऐसा हुआ कि सेना की ओर से हाथ बढ़ाया गया जो काफी सराहनीय है.
इस मामले में आईजी ने बताया कि पूरे विश्व में हम कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं और प्रशासन लगातार मदद कर रहा है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 211 वाहिनी जो रायपुर के मुख्यालय में स्थित है. सभी अफसरों ने मिलकर 100 क्विंटल की खाद्य सामग्री 2000 पैकेट में बनाकर जिला प्रशासन के हाथ में दिया है, जो एक स्वागत योग्य कार्य है. मैं सभी अधिकारी कर्मचारियों को मेरी ओर से बधाई देता हूं उन लोगों ने सभी लोगों को एक रास्ता दिखाया कि कोरोना एक महामारा है इसका सामना करें. समाज में जिनके पास ज्यादा खाने के लिए ज्यादा कुछ ना हो उनके लिए सीआऱपीएफ जवानों के इस पहल को देखते हुए बाकी लोग भी आगे आएंगे.
कमांडिंग ऑफिसर ए.एच.अंसारी ने कहा कि मेरा मानना है कि अभी कोरोना से लड़ाई चल रही है. 3 दिन पहले मेरे पास एक कमांडर का फोन आया कि संकट के इस घड़ी में जवान कुछ करना चाहते है तो हमने सोचा इससे अच्छा कोई काम नहीं होगा कि अगर हम जवानों से कुछ पैसा इकट्ठा करें और अनाज दान करें. जब हमने यह बात चलाई तो सारे लोगों ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आज हम लोगों ने 100 क्विंटल चावल जिनको 5 किलो के 2000 पैकेट में प्रशासन को दिया है. उम्मीद है कि आगे भी जरूरत पड़ी तो हमारे जवान हम सब लोग मिलकर प्रशासन की मदद करेंगे.