पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। सीआरपीएफ के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबे का नाकाम किया है. दंतेवाड़ा से जगरगुंडा को जोड़ने वाली सड़क में एक-एक कर जवानों ने 40 किलो का 7 कमाण्ड आईईडी बम बरामद किया. जिसे सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया है. इसकी पुष्टी सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल ने की है.

दरअसल सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए कोंडासावली गांव में सीविक एक्शन प्लान करने निकले थे. ग्रामीणों को खाद्य सामग्री और सीविक एक्शन प्लान कर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन रास्ते भर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी बिछा रखा था. जवानों ने नक्सलियों के लगाए 2 सन्त्री देखा, जिन्हें पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन जंगल की आड़ लेकर दोनों भागने में कामयाब रहे.

इसके बाद घटना स्थल की तलाशी के दौरान सीआरपीएफ जवानों ने एक ही इलाके में 7 आईईडी बम बरामद किया है. जिसमें 3 टिफिन बम 18 किग्रा, 3 छाता टाइप बम 15 किग्रा, 1 कुकर बम 7 किग्रा शामिल है. जिसे बटालियन की बीडीडीएस टीम ने डिफ्यूज किया है.