पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर इलाके में कोंडासावली में तैनात सीआरपीएफ बटालियन की तैनात बी और सी कम्पनी के जवान रोजाना की तरह आरोपी ड्यूटी के लिए निकले हुए थे. सड़क सुरक्षा में तैनात जवान जैसे ही बुध्धीपारा के पास पहुंचे ही थे. तभी नक्सलियों के लगाए 4-4 किलो के दो आईईडी बम निरोधक ने बरामद किया. बरामद दोनों बम को जवानों ने मौके पर ही निष्क्रिय कर नक्सलियों के मंसूबो में पानी फेर दिया.

सीआरपीएफ के अधिकारी राजीव यादव के दिशा-निर्देश में पूरी कार्यवाही को जवानों ने अंजाम दिया. कोंडासावली से जगरगुंडा मार्ग खोलने की कवायद जैसे ही दंतेवाड़ा जिले से तेज की गई है. इस इलाके में नक्सली भी सक्रिय होकर जवानों को नुकसान पहुंचाने की फ़िराक में रहते हैं, लेकिन जवानों की सतर्कता के चलते नक्सलियों को हर बार मात खानी पड़ती है.