पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज दंतेवाड़ा के दुर्गम व अतिसंवदेनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र जावंगा में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें बटालियन-231 के अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थिति में ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने तथा इससे रोकथाम के लिए सर्जिकल मास्क, सर्जिकल ग्लब्स, हैंड सैनिटाइजर, डिटॉल साबुन, स्प्रे मशीन, विटामिन सी, पीपीई किट, हाइड्रोक्लोलेन 5 प्रतिशत स्प्रे लिक्विड, बिस्कुट पैकेट, सामग्री का वितरण किया गया. इसके साथ ही ग्रामवासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया.

इस अवसर पर सीआरपीएफ कमांडर ने कहा कि पुलिस बल हमेशा की तरह अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहने का संकल्प लिया है तथा भविष्य में भी ग्रामीणों के लिए लाभकारी कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे.

इस मौके पर ग्राम प्रधान ने धन्यवाद देते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सराहना की तथा आभार प्रकट किया. इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा 231वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अन्य अधिकारी तथा जवान उपस्थित थे. वहां उस्थित गणमान्य एवं जनसाधारण ने 231 बटालियन के इन प्रयासों की सराहना की तथा खुशी का इजहार किया.