ऋषिकेश: सोमवार से सीआरपीएफ अकादमी गुरुग्राम के प्रशिक्षु असिस्टेंट कमांडेंट दल का सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर डोईवाला में संचालित हो रही है। इसके अंतर्गत प्रशिक्षुओं को साहसिक एवं जोखिम के अलावा आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में 23 प्रशिक्षु असिस्टेंट कमांडेंट शामिल हो रहे हैं।

सिखेंगे रेस्क्यू के गुर

कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने सोमवार को शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा, बीएसएफ का यह संस्थान अपने आप में पहला प्रशिक्षण संस्थान है, जो कार्मिकों को एडवेंचर ट्रेनिंग के माध्यम से दक्ष कर रहा है। संस्थान विभिन्न केंद्रीय पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों को आपदा के समय सुदूर स्थित जन मानस की सेवा के लिए फर्स्ट रिस्पांडर तैयार करता है।

ये भी पढ़ें: खेलों के प्रति रूझान नहीं दिखा रही उत्तराखंड की बेटियां!, आज से फिर होगा ट्रायल

21 अक्टूबर तक प्रशिक्षण

कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को एडवेंचर और रेस्क्यू के गुर सिखाए जाते हैं। ताकि वह प्राकृतिक आपदा जैसे भूस्खलन, भूकंप और बाढ़ आदि के समय राहत कार्यों में कारगर साबित हो सकें। प्रशिक्षण 21 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें व्हाइट वाटर राफ्टिंग, रिवर क्रासिंग, रॉक क्लाइंबिंग सहित कई अन्य विषयों की जानकारियां दी जाएगी।