दिल्ली। चीन की सरकार अपने क्रूर कारनामों और सरकार के खिलाफ काम करने वालों के साथ बेहद क्रूरता के साथ पेश आती है। अब चीन की सरकार ने एक और कारनामा किया है, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।
दरअसल, चीन के पत्रकार चेन क्यूइशी कोरोनावायरस के कहर पर सरकार की लापरवाही और कमियों को लगातार उजागर करने वाली खबरें छाप रहे थे। चीन की सरकार लगातार उनसे ऐसा न करने को कह रही थी लेकिन उनके न मानने पर रहस्यमयी तरीके से वह गायब हो गए। मानवाधिकार कार्यकर्ता आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें सरकार ने गायब करा दिया है।
दरअसल, चीन में उस जर्नलिस्ट का पता नहीं चल रहा है जो कोरोना वायरस पर लगातार रिपोर्टिंग कर रहे थे। चेन क्यूइशी पेशे से पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं। बीते गुरुवार की रात से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। क्यूइशी हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस के बाद हालातों को लेकर कई वीडियो पोस्ट किए थे। इन वीडियोज में चीनी सरकार की तरफ से महामारी से निबटने में बरती गई लापरवाही को दिखा रहे थे।