Cruise Ride In Yamuna River: दिल्ली में बीजेपी सरकार (BJP Government) आने के साथ ही यमुना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए पूरी शिद्धत के साथ जुट गई है। इसी कड़ी दिल्ली की रेखा सरकार दिल्ली वासियों को अब एक और खुशखबरी देने जा रही है। दिल्लीवासी अब यमुना नदी में क्रूज की सवारी करेंगे। रेखा सरकार सोनिया विहार और जगतपुर के बीच नदी में एक क्रूज सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि प्लान के तहत क्रूज संचालन के लिए वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से जगतपुर (शनि मंदिर) तक यमुना का छह किलोमीटर का हिस्सा विकसित किया जाना है।

हाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी और सूटकेस में लाश… कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की उलझी गुत्थी, राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में आई थीं नजर

दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC) ने नदी के चिन्हित खंड पर दो सोलर या इलेक्ट्रिक बैटरी पावर्ड क्रूज चलाने के लिए शुक्रवार को कोटेशन के लिए अनुरोध (RFQ) जारी किया है। इस प्रस्ताव से संबंधित दस्तावेज में कहा गया है, ‘विकसित होने पर, यह रिवर-क्रूज सर्विस पर्यटन को बढ़ावा देगी।

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध! US राष्ट्रपति के रिसॉर्ट के ऊपर से गुजरे 3 एयरक्राफ्ट, F-16 फाइटर जेट ने संभाली कमान

डीटीटीडीसी क्रूज सर्विस के लिए ऑपरेटर की नियुक्ति करेग। यह क्रूज सोनिया विहार से शुरू और यहीं पर समाप्त होगी, जिसमें कुल 7 से 8 किलोमीटर की यात्रा शामिल होगी। दस्तावेज में कहा गया है कि इस परियोजना को दिल्ली जल बोर्ड के सहयोग से आईडब्ल्यूएआई और डीडीए द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।
UK-Ukraine: डोनाल्ड ट्रंप से नोकझोंक के बाद लंदन पहुंचे जेलेंस्की, UK पीएम कीर स्टार्मर ने लगाया गले, दी अरबों डॉलर की मदद, अब क्या करेंगे यूएस प्रेसिडेंट?

इस प्रोजेक्ट के लिए जो ऑपरेटर सेलेक्ट होगा, वह शुरू में दो इलेक्ट्रिक-सोलर हाइब्रिड क्रूज  प्रदान करेगा, जिसमें 20-30 यात्रियों की बैठने की क्षमता होगी। ये क्रूज 5 से 7 नॉटिकल माइल (10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड) की गति से यमुना नदी में चलेंगे। क्रूज पर इनबोर्ड बायो-टॉयलेट (जीरो डिस्चार्ज), अनाउंसमेंट सिस्टम और लाइफ जैकेट की सुविधा उपलब्ध होगी। दस्तावेज में कहा गया है कि ऑपरेटर एक दिन में एक क्रूज के कम से कम चार फेरे सुनिश्चित करेगा।

मम्मी! पापा हम दोनों के साथ गंदा काम करते हैं… 56 साल के पिता ने दो बेटियों का कई बार रेप किया, गर्भवती हुई तो अबॉर्शन भी करवाया, पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ…?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m