Crypto Currency Bitcoin: वर्ल्ड की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत पहली बार एक लाख डॉलर के पार पहुंची है. बिटकॉइन 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 102,585 डॉलर (86 लाख 91 हजार रुपए) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. पिछले महीने अमेरिकी चुनाव (US elections) में Donald Trump की जीत के बाद बिटकॉइन में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.
बिटकॉइन की कीमत में 118 फीसदी की बढ़ोतरी
पिछले 1 साल में बिटकॉइन की कीमत में 118 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले 6 दिसंबर 2023 को यह 43 हजार 494 डॉलर (36.85 लाख रुपये) पर था, जो अब 102,585 डॉलर (86 लाख 91 हजार रुपए) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में बिटकॉइन की कीमत में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
Crypto Currency से मुनाफा पर 30 फीसदी टैक्स
भारत में क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा. इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी से लेनदेन पर 1 परसेंट टीडीएस भी लगेगा. वहीं, किसी को क्रिप्टोकरेंसी गिफ्ट करने पर 30 परसेंट टैक्स भी देना होगा.
Crypto Currency क्या है?
क्रिप्टो करेंसी (Crypto currency) ऑनलाइन भुगतान का एक तरीका है. इसका इस्तेमाल वस्तुओं और सेवाओं के भुगतान के लिए किया जाता है. Crypto currency एक नेटवर्क आधारित डिजिटल करेंसी है.
कोई भी कंपनी या व्यक्ति इसे टोकन के रूप में जारी कर सकता है. इन टोकन का इस्तेमाल केवल जारी करने वाली कंपनी की वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने के लिए किया जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक