देहरादून. आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मद्देनजर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को सचिवालय परिसर में लोकतांत्रिक मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से मतदाता शपथ कार्यक्रम में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई.
सचिवालय के सभी कार्मिकों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने और निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई.
इसे भी पढ़ : कांप उठी देवभूमिः उत्तरकाशी और आसपास के इलाके में 2 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके, डर के मारे घर से बाहर निकले लोग
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव दिलीप जावलकर, पंकज कुमार पाण्डेय सहित सचिवालय के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें