स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होना है, और उसकी तैयारी में सभी टीमें जुट चुकी हैं, ट्रेनिंग जारी है, इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में होना है, और सभी टीम और उनके खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं।

अभी हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम काफी सुर्खियों में रही, टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह आईपीएल सीजन-13 से बाहर हो गए, इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम काफी सुर्खियों में रही, जिसे लेकर कई तरह की बातें सामने आईं, लेकिन अब कुछ समय बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी है, और रैना, हरभजन सिंह और एम एस धोनी को लेकर बड़ी बात कही है।

चेन्नई सुपरकिंग्स से सीजन-13 में रैना और हरभजन सिंह ने खुद को अलग कर लिया है, जिसके कुछ दिन बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहली बार इस मामले पर चुप्पी  तोड़ते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से बयान जारी करते हुए कहा है कि ऑल इज वेल, धोनी सब संभाल लेंगे।

गौरतलब है कि सुरेश रैना यूएई टीम के साथ पहुंच भी चुके थे लेकिन अचानक ही उन्होंने स्वदेश वापस लौटने का फैसला किया था जिस फैसले ने सभी को चौका दिया था तो वहीं हरभजन सिंह तो यूएई टीम के साथ गए ही नहीं थे।

हलांकि अभी जो खबरें आ रही हैं उनकी मानें तो सुरेश रैना टीम के साथ जुड़ने के संकेत दिए हैं, और अब तक इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह पर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने कोई रिप्लेसमेंट नहीं लिया है, साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपने कप्तान पर भरोसा जताया है।