नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 40 साल के हो गए हैं. अब वो कितने साल और आईपीएल (IPL) खेलेंगे. इसे लेकर CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने बड़ा खुलासा किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने साफ किया है कि महेंद्र सिंह धोनी दो साल तक और आईपीएल खेलेंगे. विश्वनाथन ने कहा कि धोनी अभी भी पूरी तरह फिट हैं.
धोनी के काम से खुश है CSK
चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी एक या दो साल तक और IPL खेल सकते हैं. वह पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कोई कारण समझ नहीं आता कि धोनी खेलना क्यों बंद कर दें ? जहां तक हमें लगता है धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए जो किया है, हम उससे बेहद खुश हैं.
धोनी की कप्तानी है बेहतरीन
उन्होंने कहा कि एक कप्तान के तौर पर वह टीम के साथ बने रहेंगे. हमें लगता है कि वह अभी भी कप्तानी में बेहतरीन हैं. खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करवा सकते हैं. वह अभी भी टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. आईपीएल 2021 के बाद होने वाले मेगा ऑक्शन में भी उनको रिटेन किया जा सकता है. कुछ सालों तक क्रिकेट फैन्स को आईपीएल में धोनी खेलते हुए दिखाई देंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं संन्यास
बता दें कि एमएस धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में 332 में से 178 (वनडे, टेस्ट और टी-20) मैच जिताए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय कप्तान हैं. धोनी ने 200 वनडे में से 110 और 60 टेस्ट में से 27 जीते हैं. उनके नाम 72 टी-20 में 41 जीत दर्ज है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक