CSK vs DC, IPL 2025 : आईपीएल 2025 में आज डबल हेडल खेला जाएगा. आज दिन का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 3:30 से खेला जाएगा. मैच का टॉस दोपहर 3 बजे होगा. इस सीजन में चेन्नई ने तीन मैचों में से सिर्फ 1 में जीत हासिल की है. वहीं दिल्ली ने दो मुकाबले खेलें हैं और दोनों अपने नाम किए हैं.
पिच रिपोर्ट
चेपॉक के पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां स्पिनर्स गेंदबाजो को मदद मिल सकती है. इसके साथ ही बैटर्स को भी कुछ हद तक सहायता मिलती है. दूसरी पारी में पिच थोड़ा धीमी हो सकती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है. पिछले सीजन में यहां औसत स्कोर 170 रन था, लेकिन इस बार स्कोर 180-190 तक जा सकता है.
हेड टू हेड मैच
इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो अबतक चेन्नई और दिल्ली ने एक दूसरे के खिलाफ 30 मैच खेलें हैं. जिनमें से 19 मुकाबले चेन्नई ने अपने नाम किए. दिल्ली ने 11 मैच जीते हैं. पिछले 5 मुकाबलों में चेन्नई ने 3 तो दिल्ली कैपिटल्स ने 2 मैच जीते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स (संभावित)
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
दिल्ली कैपिटल्स (संभावित)
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें