CSK vs GT: आईपीएल 2024 का सांतवा मुकाबला डिफैंडिग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही है. चेन्नई की कमान ऋतुराज तो गुजरात की कमान शुभमन गिल संभालते नजर आएंगे. दोनों युवा खिलाड़ियों का आमना-सामना काफी रोचक देखने को मिल सकता है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की अब तक 5 बार भिड़ंत हुई है. जहां चेन्नई 2 मुकाबले जीती है. वहीं गुजरात टाइटंस 3 मैच अपने नाम किया है. ऐसे में आंकड़ों की माने तो अब तक गुजरात चेन्नई पर भारी पड़ा है.
पहले बल्लेबाजी करने वालों को फायदा
चेपॉक के मैदान पर कुल 77 मैच खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैचों जीते हैं. वहीं दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 31 मैचों में जीत दर्ज की है. इस ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ज्यादा कारगर साबित होता है.
दोनों टीमों का संभावित-11
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें