स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल) 2022 के 29वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने होगी. रविवार को डबल हेडर के दिन दूसरे मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इस दौरान चेन्नई की टीम सीजन की दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी तो वहीं गुजरात की टीम शीर्ष पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी. दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में जीत मिली है, ऐसे में आत्मविश्वास से भरी सीएसके और टाइटंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

चेन्नई की टीम में बदलाव की उम्मीद कम 

चेन्नई ने पिछले मैच में जीत हासिल की थी. इस दौरान उथप्पा और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की थी. हालांकि अभी भी टीम के लिए रुतुराज की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में वो भी इस मैच में धमाल मचाना चाहेंगे. 

संभावित XI:  ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायूडु, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, महीस थीक्षना, क्रिस जोर्डन, मुकेश चौधरी 

गुजरात कर सकती है बदलाव 

गुजरात के लिए अभी तक वेड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में टीम उनकी जगह पर गुरबाज को जगह दे सकती है. उनके आने से टीम को एक अच्छा सलामी बल्लेबाज भी मिल जाएगा. 

संभावित XI :

गुरबाज, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल 

पिच रिपोर्ट 

पुणे में आईपीएल 2022 के पांच में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए इतनी ज्यादा समस्या नहीं रही है. ओस न होने की वजह से यहां गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं.