CSK vs GT IPL 2022: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बतौर कप्तान आईपीएल के पहले ही सीजन में कमाल दिखाया है. उनकी अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने रविवार को एक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से रौंद दिया. यह टीम की 13 मैचों में 10वीं जीत है. इस तरह से उसका अब टॉप-2 में रहना तय हो गया. यानी वह अब क्वालिफायर-1 में उतरेगी.
टीम अभी भी टेबल में नंबर-1 पर काबिज है. मैच में पहले खेलते हुए डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. उसने 5 विकेट पर 133 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाया. जवाब में गुजरात ने लक्ष्य को 19.1 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. ऋद्धिमान साहा ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. यह चेन्नई की 13 मैचों में 9वीं हार है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 59 रन जोड़े. पहला मैच खेल रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने गिल को आउट किया.
उन्होंने 17 गेंद पर 18 रन बनाए. 3 चौके जड़े. इसके बाद उतरे मैथ्यू वेड बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 15 गेंद पर 20 रन बनाकर ऑफ स्पिनर मोईन अली का शिकार हुए. 2 चौका लगाया.
गुजरात के 100 रन 13 ओवर में पूरे हुए. हालांकि हार्दिक पंड्या फेल रहे. वे 6 गेंद पर 7 रन बनाकर पथिराना का दूसरा शिकार बने. इस बीच साहा ने 42 गेंद पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया. यह उनका मौजूदा सीजन का तीसरा अर्धशतक है.
15 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 108 रन था. पहला मैच खेल रहे लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए. मिलर 20 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. एक चौका लगाया. वहीं साहा 57 गेंद पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले सीएसके ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन) के अर्धशतक और एन जगदीशन के नाबाद 39 रन की मदद से 133 रन बनाए. गुजरात के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
राशिद खान और साई किशोर दोनों ने 4 ओवर में 31-31 रन देकर एक-एक विकेट लिया. अल्जारी जोसफ ने 3 ओवर में 15 रन देकर एक विकट हासिल किया. पंड्या ने 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8 रन दिए.
गायकवाड़ ने 49 गेंद की पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने मोईन अली (21 ) के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 गेंद में 57 रन की अर्धशतकीय साझेदारी के बाद फिर तीसरे विकेट के लिए एन जगदीशन के साथ 48 रन जोड़े. सीएसके ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 73 रन बना लिए थे, लेकिन अंतिम 10 ओवर में टीम 3 विकेट गंवाकर 60 रन ही बना सकी. टीम ने अंतिम 5 ओवर में 24 रन बनाकर 3 विकेट गंवाए. इस दौरान उसके बल्लेबाज एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके.