CSK vs GT IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सत्र अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. मंगलवार को लीग का पहला क्वॉलीफायर मैच खेला जाएगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स का सामना एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. चेन्नई अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर खेलने का फायदा उठाना चाहेगा जबकि गुजरात उसके खिलाफ अपने अपराजित रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेगा. चेन्नई ने यहां सात मैच खेले हैं लेकिन प्रत्येक मैच में पिच की प्रकृति बदली हुई नजर आई और इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि आगामी मैच में इसका व्यवहार कैसा होगा. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

धोनी को चतुर रणनीतिकार माना जाता है, लेकिन जब उनकी टीम चेन्नई पहले क्वालीफायर में गुजरात का सामना करेगी तो उन्हें बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. गिल ने पिछले मैच में नाबाद शतक लगाकर विराट कोहली के शतकीय प्रयास पर पानी फेर दिया था. जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल से बाहर हो गई. ऐसे में चेन्नई के खिलाफ मैच में इस युवा बल्लेबाज पर सभी की निगाह टिकी होगी और भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक धोनी उनके लिए निश्चित तौर पर विशेष रणनीति तैयार करेंगे.

गुजरात के लिए चेपॉक की पिच की धीमी प्रकृति से निपटना चुनौती होगी. इसके अलावा पावरप्ले में दीपक चाहर की गेंदबाजी और अंतिम ओवरों में मथीसा पथिराना का प्रदर्शन भी परिणाम पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा. ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या और मुख्य कोच आशीष नेहरा श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका से सलाह लेंगे क्योंकि वह जानते होंगे कि पथिराना और स्पिनर महेश तीक्षणा से कैसे निपटना है. मैच में बाएं हाथ के स्पिनर आर. साई किशोर को भी आजमाया जा सकता है जो यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित हैं. आयरलैंड के जोशुआ लिटिल को भी अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है.

चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ से अच्छी शुरुआत बेहद महत्वपूर्ण होगी. चेपॉक में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन भी काफी महत्व रखता है जबकि शिवम दुबे सत्र के अपने 33 छक्कों में इजाफा करना चाहेंगे. चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए हालांकि अनुभवी मोहम्मद शमी और राशिद खान से निपटना आसान नहीं होगा. यदि मैच के लिए पिच को सपाट बनाया जाता है तो ऐसे में स्पिनरों की भूमिका अहम हो जाएगी. अगर चेन्नई के पास रवींद्र जडेजा, मोईन अली और तीक्षणा के रूप में अच्छे स्पिनर हैं तो गुजरात के पास राशिद और नूर अहमद हैं.

चेन्नई और गुजरात की टीमें अब तक तीन बार आमने-सामने हो चुकी है. धोनी के धुरंधर अब तक गुजरात को हराने में नाकाम रहे हैं. मौजूदा सत्र का उद्घाटन मैच भी इन दोनों टीमों के बीच ही खेला गया था. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. चेन्नई की टीम क्वालीफायर मैच को जीतकर गुजरात के खिलाफ हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी.

दोनों टीमें-

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोईन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना, ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा.

गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकांडे, जयंत यादव, आर. साईं किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा.