CSK vs GT IPL Final Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को रिजर्व डे पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया. जिसकी वजह से आज शाम को CSK और GT के बीच फाइनल मुकाबला होगा. लेकिन आशंका है कि आज भी बारिश की वजह से मैच का मजा किरकिरा हो सकता है.

मौसम की स्थिति

रविवार की तरह सोमवार को भी अहमदाबाद में भारी बारिश की आशंका है. रात में मैच के दौरान ही तेज हवा-आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है.

अगर फाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा?

ICC टूर्नामेंट में फाइनल रद्द होने पर ट्रॉफी शेयर की जाती है, लेकिन आईपीएल को लेकर अभी इस तरह की कोई इन्फॉर्मेशन सामने नहीं आई. अगर प्लेऑफ का अन्य कोई मुकाबला रद्द होता है तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता माना जाता है, लेकिन फाइनल के लिए ऐसा कुछ नहीं कहा गया. लेकिन संभव है कि फाइनल रद्द होने पर आईपीएल में भी ट्रॉफी शेयर ही की जा जाएगी.

गुजरात पर टाइटल डिफेंड करने का दबाव

आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की 2 नई टीमें जोड़ी गईं. दोनों ही प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन इसका ख़िताब गुजरात टाइटंस ने जीतकर सभी को चौंका दिया. इस सीजन में भी हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात पर टाइटल डिफेंड करने का दबाव होगा. टीम ने इस सीजन में अभी तक कुल 16 मैच खेले हैं, जिनमें से 11 में जीत मिली है और 5 में हार मिली है.

हेड टु हेड में CSK पर GT भारी

हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले हुए हैं. जिसमें से गुजरात ने 3 मैच जीता है और चेन्नई ने एक मैच अपने नाम किया है.

10वीं बार फाइनल में CSK

आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली CSK 10वीं बार फाइनल खेलेगी. टीम ने IPL का 4 बार खिताब जीता है. वहीं गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. गुजरात पिछले साल चैंपियन बनी थी.

चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल.

इम्पैक्ट प्लेयर : साई सुदर्शन, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे.

इम्पैक्ट प्लेयर : अंबाती रायडु, मिचेल सैंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह​​.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें