CSK vs KKR, IPL 2025 : आईपीएल 2025 में आज 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. कोलकाता ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में होगा. 683 दिन बाद CSK के लिए अब इस पूरे सीजन में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की कप्तानी संभालेंगे.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

यह मैदान अब तक IPL के 87 मैचों की मेजबानी कर चुका है. इनमें से 50 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 37 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें CSK ने 19 मैच जीते हैं, जबकि KKR को 10 में जीत मिली है, और 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ. स्कोर की बात करें तो, CSK का सबसे अधिक स्कोर 235 रन रहा है, जबकि सबसे कम स्कोर 114 रन. वहीं KKR का सबसे अधिक स्कोर 202 रन और न्यूनतम स्कोर 108 रन रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

CSK vs KKR, IPL 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 में दीपक हुडा , रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, मथीशा पथिराना और खलील अहमद शामिल हो सकते हैं. जबकि शिवम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नजर आएंगे हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11 में सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा. जबकि अंगकृष रघुवंशी बतौर इम्पैक्ट खेलेंगे.

CSK vs KKR, IPL 2025 : मैच कहां देखें?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2024 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema या JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं.