CSK vs LSG IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ जाइंट्स के बीच चेपॉक में आईपीएल का मुकाबला खेला गया. जहां चेन्नई ने 12 रनों से लखनऊ को हराकर मैच अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ चेन्नई ने अपने दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर खाता खोल लिया है. इस मुकाबले में एक बार फिर गायकवाड़ ने लाजवाब 57 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में मोइन अली ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट चटकाए. दोनों की शानदार परफार्मेंस की बदौलत मैच जीतने में कामयाब रही.
बता दें कि, टॉस जीतकर लखनऊ ने मेजबान टीम चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य रखा. चेन्नई के ओर से गायकवाड़ ने 31 गेदों पर 57 रनों की तूफानी पाऱी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने भी पलटवार करते हुए शानदार शुरुआत की.
काइल मेयर्स और राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पावरप्ले का फायदा उठाते हुए खूब रन बटोरे. इस दौरान काइल मेयर्स ने मात्र 22 गेंदों पर 53 रन ठोक डाले. लेकिन काइल मेयर्स तेजी से रन बनाने के चक्कर में मोइन अली के शिकार बनकर पवेलियन वापस लौट गए. उसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने विकेट की झड़ी लगाते हुए एक के बाद एक विकेट लिए. हालांकि, एक समय के लिए निकोलस पूरन ने उम्मीद जगाते हुए कुछ बड़े शार्ट्स लगाए. लेकिन वो भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. निकोलस 18 गेदों पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके अलावा बदोनी ने 23 रनों की पारी खेली. चेन्नई की ओर से सबसे अधिक मोइन अली ने 4 विकेट चटकाए. साथ ही तुषार देशपांडे ने भी दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
फिर बोला गायकवाड़ का बल्ला
चेन्नई के दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. जहां एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. ऋतुराज ने मात्र 31 गेदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं कॉन्वे ने भी 29 गेंदों पर 47 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 27, मोइन ने 19, रायडू ने 27 रनों का योगदान दिया. वहीं अंतिम ओवर में बैटिंग करने आए कैप्टन कूल ने शानदार 2 लगातार छक्के जड़े, जिसकी बदौलत चेन्नई की टीम 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं लखनऊ की ओर से मार्क वुड औऱ रवि विश्नोई ने 3-3 विकेट झटके.
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : राम भक्तों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, योगी बोले- 500 वर्षों का इंतजार खत्म
- व्यापमं कांड उजागर करने वाले RTI एक्टिविस्ट की बढ़ी मुश्किलें, अब गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के लगे आरोप
- डिप्टी कलेक्टर का बेटा बांध में डूबा, दोस्तों के बुलावे पर पहुंचा था मिलने…
- राजधानी में चार दिन तक नहीं मिलेगी शराब, सभी दुकानें रहेंगी बंद, जानिए कब-कब रहेगा ड्राई डे
- Bombay High Court on ED: बॉम्बे हाई कोर्ट ने ED को लगाई फटकार, ठोंक दिया 1 लाख का जुर्माना; जानें पूरा मामला
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक