CSK vs PBKS IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली PBKS ने अपने 9 में से 5 मैच जीते हैं और टीम अंक तालिका में फिलहाल 5वें स्थान पर है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली CSK ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं और वह अंक तालिका पर 10वें पायदान पर है।
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई के होम ग्राउंड यानी एम.ए चितंबरम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, CSK बनाम PBKS के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

गौरतलब है कि KKR के खिलाफ PBKS का पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। उस मैच में प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतक लगाए थे। इस सलामी जोड़ी ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और PBKS की टीम अगले मुकाबले में भी टीम से ये उम्मीद करेगी। दूसरी ओर CSK की टीम इस सीजन में अब तक प्रभाव छोड़ने में असफल रही है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी नजर आ रही है। SRH के खिलाफ पिछले मैच में CSK को 5 विकेट से हार मिली थी।
CSK बनाम PBKS हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी?
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें बहुत अधिक अंतर देखने को नहीं मिलता है। सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां 16 मैच जीते हैं तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम को 15 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। 2024 के सीजन में दोनों टीमें 2 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थीं, जिसमें दोनों ने 1-1 मैच अपने नाम किए थे। वहीं मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में PBKS ने 18 रन से जीत दर्ज की थी।

एम.ए चितंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

चेन्नई के चेपॉक स्थित एम.ए चितंबरम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी है जो आमतौर पर स्पिनरों को मदद करती है। हालांकि, शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है। यहां की विकेट अमूमन सूखी और सख्त होती है जो मैच आगे बढ़ने के साथ और खराब होती जाती है। बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए नजरें जमानी होती हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है।
एम.ए चितंबरम स्टेडियम में IPL के आंकड़े
एम.ए चितंबरम स्टेडियम IPL के 90 मैचों की मेज़बानी कर चुका है। इनमें से 51 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड CSK (246/5 बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2010) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) (70 बनाम CSK, 2019) के नाम है। यहां बल्लेबाजी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर मुरली विजय (127) के नाम पर है।
एम.ए चितंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक CSK ने 76 मैच खेले हैं, जिसमें से 51 मैचों में उन्हें जीत मिली है और 24 में हार का सामना किया है। इस बीच 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है। यहां CSK का सर्वोच्च टीम स्कोर 246 रन रहा है। PBKS का इस मैदान पर मिलाजुला प्रदर्शन रहा है। चेन्नई में PBKS ने 4 मैच जीते हैं और 5 में हार झेली है।
CSK और PBKS दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, सैम करन, जेमी ओवर्टन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीश पथिराना और आर अश्विन।
पंजाब किंग्स (PBKS)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, जोशुआ लिटिल, हार्दिक पांड्या, सिमरनजीत सिंह, राहुल चहर और कगिसो रबाडा।
चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें