CSK vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज होने में अब चंद घंटे ही रह गए हैं. फैंस को एक बार फिर मैदान में चौके और छक्कों की बारिश देखने को मिलने वाला है. 17वें सीजन का पहला मुकाबला आज यानी 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जाएगा. इस मुकाबले में सभी फैंस की निगाहें किंग कोहली और एमएस धोनी के ऊपर टिकी होंगी. दोनों ही टीमें पहला मुकाबला जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी.
चेन्नई के सामने आरसीबी का रिकार्ड
बता दें कि चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी का रिकार्ड बेहद ही खराब है. आरसीबी कई सालों से इस मैदान में जीत के लिए तरस रही है. आखिरी बार आरसीबी ने सीएसके के खिलाफ 2008 में इस ग्राउंड में मैच जीता था. इसके बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 7 बार आमना-सामना हो चुका है, सभी मैच में सीएसके ने आरसीबी को हार का स्वाद ही चखाया है. ऐसे में आरसीबी मैच में चेन्नई को हराकर 16 साल पुराने रिकार्ड को फिर से दोहराना चाहेगी.
CSK vs RCB के बीच Head to Head भिड़ंत
आईपीएल में अब दोनों टीमों के बीच 31 मैच खेले गए हैं. जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मैच जीते हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 10 मैचों में जीत हासिल की है. एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा भी रहा था. पिछले पांच मैचों की बात करें तो चेन्नई की टीम 4-1 से आगे है.
दोनों टीमें-
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावेली.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीसे टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें