CSK vs RR IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 61वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
CSK vs RR हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 28 मैच खेले गए हैं. इनमें सीएसके ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान सिर्फ 13 मैच ही जीती है. राजस्थान के खिलाफ चेन्नई का हाईएस्ट स्कोर 246 रनों का रहा है और सबसे कम स्कोर 109 रन है. वहीं राजस्थान ने CSK के खिलाफ सर्वाधिक 223 रन बनाए हैं. जबकि 126 उनका सबसे कम स्कोर है.
पिच रिपोर्ट
इस सीजन में छह में से चार मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. लेकिन दोपहर के समय टीमें यहां टारगेट का पीछा करने के बारे में मुश्किल ही सोचेगी. चेन्नई का तापमान इस समय 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक है और ह्यूमिडिटी 73% है. ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीमों की नजरें पहले बैटिंग करने पर हो सकती है. सीएसके वर्सेस आरआर मैच पिच नंबर-6 पर होगा जो GT और LGT के खिलाफ हुए मुकाबले में यूज की गई थी. काली मिट्टी वाली इस पिच पर उन दोनों ही मैचों में CSK ने पहले बल्लेबाजी की और 200 से अधिक का स्कोर बनाया. हालांकि उनमें से एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
CSK vs RR की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह
इंपैक्ट प्लेयर: अजिंक्य रहाणे/समीर रिज़वी
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे/ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, डोनोवन फरेरा/शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा
इंपैक्ट प्लेयर: जोस बटलर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक