स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में आज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया, चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई के सुपरकिंग्स ने एक बार फिर से सुपर खेल दिखाया, और 22 रन से किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया।
चेन्नई की सुपर जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 160 रन बनाए, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 38 गेंद में 54 रन की पारी खेली, 24 गेंद में 26 रन शेन वाटसन ने बनाए, 23 गेंद में 37 रन की नाबाद पारी कप्तान एम एस धोनी ने खेली, अपनी इस पारी में माही ने 4 चौका और 1 सिक्सर भी लगाया। 15 गेंद में नाबाद 21 रन अंबाती रायुडू ने बनाए, और इस तरह से चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 161 रन का टारगेट सेट किया।
161 रन का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से युवा सरफराज खान ने 59 गेंद में 67 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौका और 2 सिक्सर लगाए, इसके अलावा 47 गेंद में 55 रन लोकेश राहुल ने बनाए, क्रिस गेल 7 गेंद में 5 रन ही बना सके, डेविड मिलर 6 रन बनाकर आउट हो गए।
चेन्नई की सुपर गेंदबाजी
चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से हरभजन सिंह और कुगेलेजिन दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले, इसके अलावा 1 विकेट दीपक चाहर ने हासिल किए, इस तरह से चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर एक बार फिर से मौजूदा टूर्नामेंट में जीत के ट्रैक पर लौट आई है।