स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन 13 में रविवार को पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच खेला गया यह मुकाबला दिलचस्प इसलिए था क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस मुकाबले में जीत जरूरी थी क्योंकि अगर इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जीत जाती तो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें उसकी बरकरार रहतीं, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 विकेट से हराकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
किंग्स इलेवन की करारी हार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए इस मुकाबले में क्रिस गेल 12 रन बनाकर आउट हो गए 19 गेंद का सामना किया कुछ खास नहीं कर सके लोकेश राहुल ने 29 रन बनाए 27 गेंद खेले 15 गेंद में मयंक अग्रवाल ने 26 रन की पारी खेली लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल दोनों ही बल्लेबाजों को लुंगी नगदी ने क्लीन बोल्ड कर दिया इसके अलावा निकोलस पूरन 2 रन बनाकर आउट हो गए दीपक हुडा ने अच्छी बल्लेबाजी की और 30 गेंद में 62 रन नाबाद ठोक दिए, पारी में 3 चौके 4 सिक्सर जड़े, मंदीप सिंह 14 रन बनाकर आउट हो गए इस तरह से पंजाब की टीम ने 154 रन का सेट टारगेट किया।
चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी
बात चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की करें तो लूंगी नगदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले शार्दुल ठाकुर इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा तीनों ही गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया।
चेन्नई सुपरकिंग्स की ‘सुपर’ जीत
154 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ऋतुराज गायकवाड ने एक बार फिर से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली 49 गेंद में 62 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में 6 चौके और एक छक्का जड़ा ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल सीजन 13 में यह लगातार तीसरा अर्धशतक है तो वही रायडू ने 30 गेंद में 30 रन की नाबाद पारी खेली 2 चौके लगाए फाफ डु प्लेसिस ने 34 गेंद में 48 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में चार चौके और दो सिक्सर जड़े और इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल सीजन 13 में अपने आखिरी मुकाबले में भी जीत हासिल करके अपना आईपीएल सीजन 13 का सफर खत्म किया तो वहीं इस करारी हार के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी दौड़ से बाहर हो गई।