स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में शुक्रवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 64 रन से हरा दिया। ये मैच खास इसलिए भी था, क्योंकि मुकाबला चेन्नई के दूसरे घरेलू मैदान पुणे में था, कावेरी जल विवाद के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स के सभी मैच अब पुणे के इस स्टेडियम में शिफ्ट कर दिए गए हैं। और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस मैदान में शानदार शुरुआत हुई है, वाटसन ने तो शतक ही ठोक दिया।
चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 204 रन बनाए, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से शेन वाटसन ने 106 रन की पारी खेली, इसके लिए 57 गेंद का सामना किया, सिक्सर 6 लगाए, चौके 9 जड़े। वाटसन के अलावा चोट से वापस लौटे सुरेश रैना ने 29 गेंद में 46 रन बनाए, 9 चौके लगाए। हलांकि पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले एम एस धोनी इस मैच में 5 रन ही बना सके, सैम बिलिंग्स 3 रन, अंबाती रायुडू ने 12 रन बनाए। ड्वेना ब्रावो 16 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे, तो वहीं 2 रन बनाकर जडेजा भी नाबाद रहे।
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की बात करें तो उनका प्रदर्शन इस मैच में कैसा रहा इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने राजस्थान के सामने 200 पार का टारगेट रखा। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों में श्रेयस गोपाल ने 3 विकेट निकाले, तो वहीं लाफलिन को 2 विकेट मिले, इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी
बात राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की करें, तो 205 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 18.3 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों में बेन स्टोक्स ने 37 गेंद में 45 रन बनाए, जोश बटलर ने 17 गेंद में 22 रन की पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के स्कोर को पार नहीं कर सका। ना अजिंक्या रहाणे चले, ना संजू सैमसन। संजू सैमसन ने 2 रन बनाए, रहाणे ने 16 रन।
चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज
पुणे के इस स्टेडियम में जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, तो वहीं इनके गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की, और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए और पहले ही ऑलआउट कर दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से दीपक चहर, शर्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, और कर्ण शर्मा चारो ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले। शेन वाटसन और इमरान ताहिर को 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए शेन वाटसन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।